Destination Wedding: Mexican जोड़े ने Hindu रीति-रिवाज से Gujrat में रचाई शादी | वनइंडिया हिंदी

2023-03-11 2

अपनी शादी (Marriage) को यादगार बनाने के लिए हर कोई प्रयास करता है. कुछ जोड़े तो ऐसे होते हैं कि वो अपने देश से बाहर जाकर शादी करते हैं. लेकिन एक मैक्सिकन जोड़े (Mexican Couple) को भारत (India) का कल्चर (Culture) इतना भा गया कि उन्होंने भारत में आकर शादी की. ये शादी गुजरात (Gujrat) के भरूच (Bharuch) में हुई. इस मैक्सिकन जोड़े ने जब इस परिवार से अपनी शादी की इच्छा जताई तब अपने मेहमानों को ना नहीं कर पाए. फिर उनकी शादी हिंदू रीति रिवाज (Hindu Customs) से की गई.

#gujarat #marriage #mexicancouple #destinationwedding #hindumarriage #india